जिला चंबा में तीन अलग-अलग मामलों में शराब तस्करों से शराब की खेप बरामद, मामले दर्ज
चंबा/सलूणी /डलहौजी 12 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस चंबा द्वारा तीन अलग-अलग मामलों में शराब के मामले दर्ज किए गए जिनमें की पुलिस थाना किहार के द्वारा गश्त के दौरान सलूणी बाजार में शक के आधार पर कुलदीप सिंह पुत्र ज्ञानचंद गांव गोंठ डाकघर हुए तहसील सलूणी जिला चंबा की दुकान की तलाशी दी गई तो उसके कब्जे से कुल 134 पेटीयां ऊना नंबर वन एवं एक पेटी ओल्ड मोंक शराब की बरामद करने में सफलता हासिल की।
तो अन्य दूसरे मामले में पुलिस थाना सदर चंबा की पुलिस दल ने सरोल में गश्त के दौरान संजय कुमार पुत्र चैन लाल गांव बगोट डाकघर सरोल तहसील में जिला चंबा के कब्जे से कुल चार पेटी ऊना नंबर वन देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की।
तो वही अन्य तीसरे मामले में पुलिस थाना डलहौजी के अंतर्गत गांव लक्कड़ मंडी में गश्त के दौरान धीरेंद्र कुमार पुत्र जगदीश चंद् महाजन निवासी वार्ड नंबर 2 मकान नंबर 11 लोहाली तहसील डलहौजी जिला चंबा के कब्जे से कुल 19 पेटी ऊना नंबर वन देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।
उपरोक्त तीनों शराब तस्करों के खिलाफ किहार, चंबा सदर एवं डलहौजी थाना में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39 (1) के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक जिला चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है।