बनीखेत के अंकित अरोड़ा को बीसीसीआई की ओर से परफॉर्मेंस एनालिस्ट की कमान
डलहौजी /चंबा 18 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला चंबा के बनीखेत के रहने वाले अंकित अरोड़ा को बीसीसीआई की ओर से सीनियर वूमेन टी20 चैलेंजर प्रतियोगिता में टीम डी के साथ “परफॉर्मेंस एनालिस्ट” की कमान देने पर तमाम क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है अंकित अरोड़ा प्रतियोगिता में परफॉर्मेंस एनालिस्ट के तौर पर कार्य करते हुए इसमें टीम की सारी परफॉर्मेंस वीडियो, मॉनिटरिंग और वीडियो एनालाइजिंग का कार्य देखेंगे। यह प्रतियोगिता 27 नवंबर तक आयोजित हो रही है इससे अंकित अरोड़ा बीसीसीआई के सीनियर वीडियो एनालिस्ट के तौर पर सेवाएं देने के बाद 2019 में एचपीसीए में टीम एनालिस्ट के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं बनीखेत से संबंध रखने वाले अंकित अरोड़ा कि इस उपलब्धि को लेकर तमाम क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।