प्रदेश में मौसम ने फिर से ली करवट, प्रचंड ठंड के बीच हल्की बर्फबारी

प्रदेश में मौसम ने फिर से ली करवट, प्रचंड ठंड के बीच हल्की बर्फबारी

डलहौजी/चंबा 20 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है बता दें कि हमीरपुर बिलासपुर और मंडी, कांगड़ा शिमला सोलन चंबा लाहोल स्पीति कुल्लू मनाली किन्नौर एवं सिरमौर में निचले क्षेत्र में हल्की बारिश तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की की संभावना जताई गई है।

जिसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों को इतियात बरतने की सलाह दी है तो वहीं जिला चंबा के भरमौर, तीसा सलूणी हिमगिरी, पांगी घाटी तथा प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी के डायनकुंड, खजियार जोत में हल्की बर्फबारी की खबरें प्रकाश में आ रही हैं तो वहीं जोत में हुई ताजा बर्फबारी के लिए लोक निर्माण विभाग ने बर्फ से मार्ग अवरुद्ध न हो उसको लेकर कमर कस ली है जहां जेसीबी मशीनों को तैनात भी कर दिया गया है तो वही लेबर को भी उचित दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

बता दें कि चंबा प्रशासन ने मौसम को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है कि बाहरी पर्यटक तथा स्थानीय लोग ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अपने वाहन ले जाने से परहेज करें तथा खराब मौसम में खुद भी सावधान रहें और औरों को भी सावधान रहने की सलाह दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!