एचआरटीसी बस चंबा-अमृतसर में लावारिस बैग में ढाई सौ ग्राम चरस बरामद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
डलहौजी/ चंबा 20 दिसंबर मुकेशकुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत तूनूहट्टी चेक पोस्ट पर लगाई नाकाबंदी के दौरान रात करीब ढाई बजे एचआरटीसी बस चंबा- अमृतसर एचपी 73ए -5886 को निरीक्षण हेतु रोका गया ।पुलिस जवानों ने शक के आधार पर बस में सवार यात्रियों की तलाशी शुरू की तथा उनका सामान भी खंगाला इसी दौरान एक बिट्टू बैग लावारिस पाया गया जिसके लिए किसी भी यात्री ने हामी नहीं भरी, जब मिले लावारिस बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 250 ग्राम चरस पाई गई ।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत पुलिस थाना चुवाडी़ में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के खिलाफ चलाया गया यह अभियान मुस्तैदी के साथ जारी है तथा पुलिस इस अभियान को कामयाब करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी तथा तस्करों को सलाखों के पीछे पहचाने हेतु यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।