मदरसा जामिया इशाअतुल कुरआन मैंदरोह में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह-मुख्यातिथि परवेज अली बट्ट ने फहराया तिरंगा

मदरसा जामिया इशाअतुल कुरआन मैंदरोह में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह,मुख्यातिथि परवेज अली बट्ट ने फहराया तिरंगा

चम्बा 26 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

मदरसा जामिया इशाअतुल कुरआन मैंदरोह जडेरा(साहू) में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं बट्ट एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना जान मोहम्मद सहित मुस्लिम समुदाय के लोगों व मदरसे में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों ने मुख्यातिथि का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्यातिथि परवेज अली बट्ट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। वहीं अपने संबोधन में मुख्यातिथि परवेज अली बट्ट में समारोह में उपस्थित लोगों व विद्यार्थियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सब के लिए ख़ास है क्योंकि आज के ही दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था और संविधान ने देश के सभी नागरिकों को समानता का दर्जा दिया था। बट्ट ने शिक्षा पर बल देते हे कहा कि पिछड़ेपन व गरीबी से बाहर निकलने का एक ही रास्ता है और वह है शिक्षा। ऐसे में हमें अपने बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दिलवाना चाहिए। वहीं घरों में भी बच्चों को ऐसा माहौल देना चाहिए जिससे कि बच्चे शिक्षा के प्रति प्रेरित हों। परवेज अली बट्ट ने कहा कि बच्चों को दीन की शिक्षा प्राप्त करने के साथ दीन की राह पर भी चलना चाहिए व इसके साथ अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी लग्न से पढाई करनी चाहिए।

उन्होंने समारोह दौरान विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर दी गई प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया। वहीं मदरसे में शैक्षणिक गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु अपनी ओर से 21 हजार रुपए प्रदान किए। साथ ही बट्ट ने मदरसे से शिक्षा ग्रहण कर रहे गरीब वर्ग के दो विद्यार्थियों को आईटीआई की शिक्षा भी अपनी ओर से निशुल्क करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थी बट्ट आईटीआई खुशनगरी अथवा बोंखरी मोड़ में से जहां भी चाहे वहां आईटीआई की निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।

मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना जान मोहम्मद ने मदरसे को 21 हजार रुपए देने व दो विद्यार्थियों को निशुल्क आईटीआई करवाने की घोषणा करने पर परवेज अली बट्ट का आभार जताया। समारोह में चुराह कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष अकल बेग, चुराह युंका के पूर्व उपाध्यक्ष हारून बट्ट, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता जान मोहम्मद, ग्राम पंचायत चंबी के पूर्व प्रधान हाजी इब्राहिम, हाजी फिरोज दीन, मौलवी गुलाम हुसैन, मौलवी हनीफ, वार्ड सदस्य रुक्मदीन, वार्ड सदस्य लाल हुसैन, परवेज, इसरायल व मौमिन खान सहितकाफी संख्या में लोग व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!