
ग्रुप आफ बट्ट एजुकेशन सोसाइटी के वभिन्न शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्रदिवस
डलहोजी/चम्बा 26 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
बट्ट एजुकेशन सोसायटी के द्वारा संचालित बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एवं आईटीआई बोंखरी मोड़(बनीखेत) व बट्ट आईटीआई खुशनगरी(तीसा) में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एवं आईटीआई बोंखरी मोड़ में उप प्रधानाचार्य मनीष बकारिया व बट्ट आईटीआई खुशनगरी में लोकेश शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। दोनों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान देशभक्ति के गीत भी गाए गए। वहीं इस अवसर पर मिठाइयां भी बांटी गई। बट्ट एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे प्रशिक्षुओं व स्टाफ सदस्यों को गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी।