डमटाल 91.4 ग्राम चिट्टा हीरोइन एवं 38 हजार नगदी सहित दो सगे भाई गिरफ्तार मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 15 नवंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल पुलिस थाना डमटाल के दल द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में गांव छन्नी के एक रिहायशी मकान में गुपचुप तरीके से दबिश देकर कुल 91.04 ग्राम चिट्टा हीरोइन तथा 38 हजार रुपए नगदी बरामद सहित दो नशा तस्करों को काबू किया गया। दोनों आरोपियों की पहचान भारत उर्फ़ तम्मा पुत्र सेठा राम व खन्ना पुत्र सेठा राम गांव व डाकघर छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है दोनों रिश्ते में सगे भाई हैं। पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना डमटाल में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 एवं 29 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दें कि दोनों भाई इससे पहले भी नशा तस्करी के दो मामलों में लिप्त हैं जो अभी माननीय अदालत में विचाराधीन है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक नूरपुर शोक रतन द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।