सीएमओ चम्बा विपिन ठाकुर ने सुल्तानपुर के सत्यम हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
चंबा 4 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉ बिपन ठाकुर नें निजी स्वास्थ्य संस्थान निरीक्षण के तहत सत्यम हॉस्पिटल सुल्तानपुर का निरीक्षण किया।इस के साथ ही अस्पताल प्रबंधन ओर चिकित्सा अधिकारीयों और स्वास्थ्य कर्मचारियों क़ो स्वास्थ्य संस्थान में समय एवं सफाई व्यवस्था, ड्रेसकोड और जैव-चिकित्सा अपशिष्ट पर बिशेष ध्यान देने को कहा , मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा ने सरकार द्वारा राष्ट्रीयस्तर पर चलाई गई ।
विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाये जैसे प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा,सुरक्षित मातृत्व अभियान, टीकाकरण राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे मे बताया किया. इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज चम्बा से डॉ सलोनी सूद एच ओ डी एनेस्थीसिया , डॉ अरविन्द भाटिया, डॉ ललित मोहन नेगी उपस्थित रहे।