सुजुकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बट्ट आईटीआई बोंखरी मोड़ में रोजगार मेला हुआ आयोजित
डलहौजी /चंबा 5 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
सुजुकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बट्ट आईटीआई बोंखरी मोड़ में शुक्रवार को रोजगार मेला आयोजित किया गया। बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटस के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने उक्त आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी के मानव संसाधन विभाग की ओर से बलेंदु दुबे व सुनील कुमार द्वारा कंपनी के हंसलपुर(गुजरात) प्लांट के लिए पुरुष अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए।
उन्होंने बताया कि कैंपस इंटरव्यू में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मैकेनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल,इलेक्ट्रॉनिक्स, वायरमैन व शीट मेटल व्यवसायों में वर्ष 2018 से 2024 में उतीर्ण 80 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जिनमें से की 65 अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा किया गया है। बट्ट ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि बट्ट आईटीआई प्रबंधन युवाओं को बेहतरीन व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने सहित प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाता है। बट्ट ने कहा की संसथान में भविष्य में ही इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।