आयकर विभाग ने एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
डलहौजी / चंबा 20 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आयकर विभाग ने प्रधान आयकर आयुक्त, चंडीगढ़, शालिनी बी. कौशल के निर्देशन और अतिरिक्त आयकर आयुक्त, शिमला रेंज, शिमला, राजा घोष के मार्गदर्शन में एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत में विभिन्न सरकारी संगठनों के आहरण और संवितरण अधिकारियों (DDOs) और विभागाध्यक्षों (HODs) के साथ एक आयकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम आयकर अधिकारी, डलहौजी, विनीत कुमार और उनके दल द्वारा संचालित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों के बीच आयकर नियमों की समझ और अनुपालन को बढ़ाना था। चर्चा में मुख्य पहलुओं पर विचार रखे गए ।
1. वेतन पर सही TDS कटौती :-
कर्मचारियों के वेतन पर सही तरीके से स्रोत पर कर कटौती (TDS) के महत्व को उजागर किया गया। सही TDS कटौती से कर कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित होता है और भविष्य में किसी भी प्रकार की विसंगतियों से बचा जा सकता है।
2. कटौती के दावों का सत्यापन :-
DDOs को उनके अधीन कर्मचारियों द्वारा किए गए कटौती के दावों का सावधानीपूर्वक सत्यापन करने की सलाह दी गई। इसमें यह सुनिश्चित करना शामिल है कि सभी दावे उचित दस्तावेजी प्रमाण के साथ समर्थित हों।
3. समय पर ईमानदारी से ITR दाखिल करना और रिफंड का दावा करना :-
कर्मचारियों को समय पर ईमानदारी से अपने आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने और उसी के अनुसार रिफंड का दावा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इससे कानूनी परिणामों से बचा जा सकेगा और पारदर्शिता बनी रहेगी।
4.विवाद से विश्वास योजना 2024 :-
विवाद से विश्वास योजना 2024 पर भी चर्चा की गई, जिसमें लंबित कर विवादों को सुलझाने के लाभों को उजागर किया गया। यह योजना करदाताओं को विवादित कर राशि के साथ एक निर्दिष्ट प्रतिशत का भुगतान करके अपने विवादों को सुलझाने का अवसर प्रदान करती है, जिससे सभी ब्याज और दंड माफ हो जाते हैं।इस कार्यक्रम में NHPC के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ HODs, DDOs और कर पेशेवरों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों ने आयकर विभाग द्वारा प्रदान की गई विस्तृत मार्गदर्शन और समर्थन की सराहना की।
आयकर अधिकारी विनीत कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिनके साथ उनके अधिकारी अतुल मान, निरीक्षक, राजेश कुमार, कर सहायक और शोभित चावला, कर सहायक भी उपस्थित थे। उन्होंने उपस्थित लोगों के सवालों के जवाब दिए और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
विभाग सभी पात्र करदाताओं को विवाद से विश्वास योजना का लाभ उठाने और अपने विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए प्रोत्साहित करता है। आयकर अधिकारी बनीखेत(डलहौजी) विनीत कुमार ने इस आयोजन में आए हुए सभी लोगों अपील की कि अगर उन्हें किसी तरह की भी जानकारी चाहिए हो तो वह कार्यालय बनीखेत अथवा आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी भी ले सकते हैं।