प्रेरणा दा इंस्पिरेशन संस्था द्वारा आज बाथरी में रक्तदान शिविर का किया भव्य आयोजन

प्रेरणा दा इंस्पिरेशन संस्था द्वारा आज बाथरी में रक्तदान शिविर का किया भव्य आयोजन

डलहौजी/ चम्बा 4 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

प्रेरणा दा इंस्पिरेशन संस्था चंबा द्वारा शनिवार को सीएचसी बाथरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस आयोजन में स्थानीय लोगों तथा बाहर से आए हुए दानवीरों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया बता दें कि इस आयोजन की शुरुआत सुबह करीब 9 बजे की गई तभी से दानी सज्जनों का कांटा लगा शुरू हो गया दोपहर करीब 3 बजे तक 56 यूनिट्स इकट्ठा की गई। इस आयोजन में सीएमओ चंबा विपिन ठाकुर ने विशेष रूप से शिरकत की तथा इस कार्य का समापन किया ।

उन्होंने इस आयोजन को लेकर प्रेरणादा इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजन करवाने हेतु उन्हें प्रेरित किया । आप बता दें कि गणतंत्र के दिवस के उपलक्ष पर प्रेरणा इंस्पिरेशन संस्था जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में एक और रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। इस संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने समस्त जिला वासियों से अपील की है कि वह ऐसे रक्तदान शिवरों में अपनी हिस्सेदारी जरूर दर्ज करवाएं क्योंकि ऐसे आयोजन जो है वो कहीं ना कहीं जरूरतमंद लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!