डलहौजी में बड़े ही हर्षोल्लाह से मनाया गया गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव, भव्य लंगर का भी हुआ आयोजन

डलहौजी में बड़े ही हर्षोल्लाह से मनाया गया गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव, भव्य लंगर का भी हुआ आयोजन

डलहौजी चंबा 5 जनवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)

अनंत ज्ञान डलहौजी मुकेश कुमार गोल्डीडलहौजी गुरुद्वारा में बड़ी शारदा पूर्वक मनाया गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व डलहौजी 5 दिसंबर श्री गुरु सिंह सभा सदर बाजार डलहौजी में श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरुद्वारा के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने कहा कि वैसे तो गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व 6 जनवरी को मनाया जा रहा है लेकिन छुट्टी ना होने के कारण गुरुद्वारा की कमेटी ने यह तय किया कि रविवार को ही प्रकाश पर्व मनाया जाए।

गुरुद्वारा में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं पूर्व विधायिका आशा कुमारी ने गुरुद्वारा में हाजरी भरी तथा गुरुद्वारा के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया सनातन धर्म सभा के प्रधान बलदेव खोसला ने अपने शब्दों में कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदान को कभी भी नहीं भूलाया जा सकता उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने अपना सारा परिवार यहां तक की अपने आप को भी हिंदू धर्म की रक्षा के लिए कुर्बान कर दिया उन्होंने कहा कि कुछ हिंदुओं को लगता है कि सनातन धर्म आज भी खतरे में है लेकिन मेरा यह मानना है कि जब तक गुरु गोविंद सिंह जी का खालसा पंथ हमारे साथ खड़ा है हमारा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता गुरुजी ने हमें खालसा पंथ तैयार करके जो कि हर काम के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए तैयार रहता है चाहे वह राजा रणजीत सिंह जैसे जोड़ा हो या आज भी हिंदुस्तान की सिख फौज जो की है हर लड़ाई में कुर्बान होने के लिए आगे खड़ी है।

डलहौजी का लोकल जथ्था भाई मुनीश और भाई कोहली ने शब्द कीर्तन द्वारा संगतो को निहाल किया और आनंद साहब जी के पाठ के बाद अरदास की गई तथा हुकमनामा पढ़कर संगतो ने गुरुजी का लंगर ग्रहण किया गुरुद्वारा के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने कहा कि डलहौजी का गुरुद्वारा और मंदिर की दीवार एक साथ आमने-सामने है जो कि सिख हिंदू की एकता का प्रतीक है जहां पर जो भी कार्यक्रम होते हैं हिंदू सिख सभी परिवार एक दूसरे के सहायता करके बखूबी निभाते हैं और कभी भी हिंदू सिख में किसी ने भी आज तक फर्क नहीं समझा है भगवान करें कि हम डलहौजी वासियों का प्यार इसी तरह बना रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!