बनीखेत का पद्दर मैदान युवा सर्विस एवं खेल विभाग चंबा की उपेक्षा का हो रहा शिकार, चहुं और गंदगी का आलम
डलहौजी/ चंबा 30 दिसंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
युवा सर्विस एवं खेल विभाग चंबा के अंतर्गत पद्दर मैदान बनीखेत इन दोनों खेल विभाग की उपेक्षा का शिकार हो रहा है। आलम यह है कि मैदान के चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली दिखाई दे रही है जिससे आने वाले बाहरी लोगों पर इसका नकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। बीते कुछ सालों से यूथ सर्विस एवं खेल मंत्रालय विभाग चंबा द्वारा पद्दर मैदान बनीखेत की तरफ जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है बता दें कि एक चौकीदार इसकी देखरेख के लिए रखा गया था किंतु उसकी मृत्यु के पश्चात इसकी देखरेख या तो स्थानीय यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा या फिर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ियों द्वारा इस हिसाब सफाई को अंजाम दिया जाता आ रहा है लेकिन खेल विभाग की ओर से इस मैदान को राम भरोसे ही छोड़ गया है बता दें कि ना तो यहां कोई कर्मचारी तैनात है और ना ही इस मैदान का किसी तरह से विवाह की और रख रखाव किया जाता आ रहा है जगह-जगह मरम्मत मांग रहा यह मैदान खुद ब खुद अपनी बदहाली के आंसू रोता दिखाई प्रतीक देता है।
इस बारे में जब खेल अधिकारी रुपेश युवा सर्विस एवं खेल विभाग चंबा से बात की गई तो उन्होंने इस सारे मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा की उन्होंने खेल मैदान के रख रखाव हेतु कर्मचारी की नियुक्ति हेतु आलाधिकारीयों अवगत करवा दिया गया है तथा मैदान की रिपेयर मेंटेनेंस हेतु जल्द ही इसका टेंडर प्रक्रिया को भी अंजाम दिया जाएगा। खेल अधिकारी ने यह भी साफ किया कि वह समय-समय पर आकर खेल मैदान की सफाई को अंजाम देते हैं। तो वही स्थानीय लोगों का खेल मैदान की हालत को लेकर खेल विभाग के लिए भारी रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वह खेल विभाग कार्यालय चंबा का घेराव करेंगे।