बनीखेत राष्ट्रीय उच्च महामार्ग पर छोटे-बड़े वाहन जमे कोहरे के कारण हो रहे फिसलन का शिकार
डलहौजी/चम्बा 30 दिसंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)
भरमौर पठानकोट राष्ट्रीय उच्च महामार्ग 154 ए पर स्थित बनीखेत आर्मी कॉलोनी अशोक विहार के पास के पास राष्ट्रीय महामार्ग पर सफेद कोहरे की वजह से भारी फिसलन है जिस पर छोटे बड़े वाहन तथा दो पहिया वाहन फिसलन का शिकार हो रहे हैं। बता दे की राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण द्वारा विचलन वाले जगह के दोनों छोरों पर किसी तरह के कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाए गए हैं जिससे बाहरी चालक फिसलन का शिकार हो रहे हैं।
इस बारे में हनीमून ट्रैवल्स एवं टैक्सी यूनियन बनीखेत ने एनएच प्राधिकरण को चेताया है कि वह जल्द मुख्य मार्ग पर चिन्हित जगह पर चेतावनी बोर्ड लगाए ताकि आने वाले बाहरी वाहन मुख्य मार्ग पर भारी फिसलन से किसी दुर्घटना का शिकार ना हो। उन्होंने कहा है कि न प्राधिकरण इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही को अंजाम दे क्योंकि नया साल के चलते बाहरी सैलानीयों की आवाजाही में बढ़ोतरी हुई है और आने वाले एक-दो दिनों में और ज्यादा होगी इसलिए एनएच प्राधिकरण जल्द से जल्द चिन्हित जगह पर चेतावनी चिन्ह लगाए।
तो वही इस बारे में जब अधीक्षक अभियंता एनएच प्राधिकरण चंबा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आ गया है और वह जल्द ही इस कार्यवाई करते हुए चेतावनी बोर्ड लगवाएंगे।