बनीखेत में भुरु नाग देवता मिनी ट्रक आपरेटर यूनियन का हुआ गठन, संदीप राणा को चुना गया यूनियन का प्रधान
डलहौजी /चंबा 11 जनवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)
उप मंडल डलहौजी के अंतर्गत गांव बनीखेत में भुरू नाग देवता मिनी ट्रक आपरेटर यूनियन का गठन किया गया इस यूनियन में करीब 50 के लगभग सदस्यों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई है। इस यूनियन में सर्व सहमति से संदीप राणा को यूनियन का अध्यक्ष, महेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष, राकेश कुमार शर्मा महासचिव, सूरज टंडन सहसचिव, कोषाध्यक्ष चमन लाल, प्रेस सचिव केवल कुमार, वीरेंद्र कुमार को मुख्य सलाहकार पद पर नियुक्त किया गया है ।
एग्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्य मनोज वर्मा सुरजीत कुमार वीरेंद्र सिंह गुर बहादुर बोहरा, जगदीप सिंह एवं सूरज टंडन को भी शामिल किया गया है । इस बारे में यूनियन के अध्यक्ष संदीप राणा से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह सबसे पहले यहां मिनी ट्रक ऑपरेटर के समक्ष चली आ रही समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे तथा प्राथमिकता से इन समस्याओं को सुलझाने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने नवनिर्मित कमेटी में गठित सदस्यों को बधाई तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी और गुरु नाग देवता मिनी ट्रक यूनियन के तो को लेकर एक झुकता दिखाते हुए काम करने के लिए प्रतिबद्धता भी जताई।