सौ दिवसीय टी बी जांच एवं पहचान अभियान के अंतर्गत मैहला चम्बा मे जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
चंबा 11 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
बीते कल शुक्रवार मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला चंबा द्वारा सौ दिवसीय टी बी जांच एवं पहचान अभियान के अंतर्गत पंचायत सचिव, पंचायत सहायको ओर पी आई के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय मैहला चम्बा मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला चंबा डॉक्टर विपिन ठाकुर ने बताया कि सौ दिवसीय टीबी जांच एवं पहचान अभियान के अंतर्गत आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय मैहला मे पंचायत मे कार्य कर रहे पंचायत कर्मचारीयों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की इस दौरान खंड विकास अधिकारी मैहला ने स्वयं ही नि-क्षय मित्र बन कर क्षय रोगी की मदद करने की पहल की ओर उम्मीद दिलाई की पंचायती राज से वह ओर भी लोगों को नि-क्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित करेंगे.मेडिकल ऑफिसर टी बी डॉ कार्तिक पठानिया ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चलाये जा रहे सौ दिवसीय जन भागीदारी अभियान के तहत चल रहे कार्यकमों मे क्षय रोग के लक्षणों व कारणों की भी, लोगों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है । इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को टीबी उन्मूलन की शपथ भी दिलाई गई।सौ दिवसीय टीबी जांच एवं पहचान अभियान के साथ साथ जिले मे चल रहे टी बी कार्यक्रम की जानकारी भी दी उन्होने टी बी हारेगा और देश जीतेगा,टीबी मे जन भागीदारी अभियान के बारे मे बताया.जिस के अंतर्गत जन जन को टी बी बीमारी के प्रति जागरूक करना है .
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान टी बी मुक्त पंचायत,टीबी बीमारी और लक्ष्यणो और बचाव ओर किस तरह कम किया जा सकता है इस बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के आह्वान पर खंड विकास अधिकारी श्री रमनवीर सिंह चौहान ने तथा तीन अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने एक एक टी बी के मरीज को निक्षय मित्र बनकर निक्षय पोषण योजना के तहत न्यूट्रीशन किट प्रदान करने के लिए खुद को पोर्टल पर रजिस्टर करवाया I इस दौरान जान शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सी आर ठाकुर, दीपक जोशी ओर सुनील कुमार एस टी एस चूड़ी भी मौजूद रहे।