जनजातिय क्षेत्र भरमौर में पैर फिसलने से प्रवासी मजदूर की दर्दनाक मौत
भरमौर/ चंबा 17 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज भरमौर पठानकोट राष्ट्रीय उच्च महामार्ग पर स्थित दुर्गठी के पास थाई देवी में रावी नदी के किनारे एक अप्रवासी व्यक्ति का शव बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान 52 वर्षीय चीनू सरैन पुत्र वर्षा सरैन गांव ततैरीया डाकघर डमरूहाट तहसील गोंडा झारखंड के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक जिला चंबा के भरमौर में पिछले कुछ समय से सड़क के निर्माण कार्य का काम करता आ रहा था। बीते कल शाम मृतक अपना काम खत्म करने के उपरांत अपने मकान की ओर जा रहे थे कि रास्ते में पैर स्लिप होने से प चिमूराम रावी नदी में जा गिरा। जब काफी समय हो जाने पर चिमू अपने कमरे में नहीं पहुंचा तो साथियों ने आसपास उसे ढूंढने का प्रतिशत प्रयास किया किंतु कोई सफलता नहीं मिली।
किंतु आज दोपहर जब स्थानीय लोगों ने रावी किनारे एक मृत व्यक्ति को औंधे मुंह गिरे हुए देखा तो उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस तथा अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचा दिया जहां कल पोस्टमार्टम प्रक्रिया को अंजाम देकर शाम को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है।