चुराह में बेसहारा गोवंशों हेतु समाजसेवी शमशद्दीन ने आवाज की बुलंद
तीसा / चुराह 15 नवंबर दिलीप सिंह ठाकुर
उप मंडल चुराह में इन दोनों गोवंशों को स्थानीय लोगों द्वारा सरेआम जंगलों में लवारीस छोड़ा जा रहा है जो की अत्यधिक चिंता का विषय है यह बात उपमंडल तीसा के अंतर्गत गांव खुश नगरी के एक समाजसेवक शमशद्दीन ने खास बातचीत में कही। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा मिलकर गोवंशों के लिए जहां छोटे-बड़े गांव तथा कस्बों में गौशालाएं बनवाई जा रही है ताकि इन बेसहारा गोवंशों को आश्रय मिल सके किंतु उप मंडल चुराह में इन सभी दावों की पोल खुलती साफतौर दिखाई दे रही है।
उन्होंने स्थानीय लोगों तथा गौ रक्षक संगठनों से अपील भी की है कि वह आगे आए और हमसभी एकजुट होकर इन गोवंशों की आने वाली प्रचंड ठंड तथा जंगली जानवरों से इनकी रक्षा करें। शमशद्दीन ने कहा कि वे कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से स्थानीय प्रशासन को इस बारे में अवगत करवा चुके हैं किंतु उनके द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई है जो गोवंशों के लिए एक चिंता का विषय है।उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि उनके साथ कई ऐसे स्थानीय युवक एवं कार्यकर्ता हैं जो समय-समय पर इन बेसहारा गोवंशों हेतु घास तथा पीने के पानी की व्यवस्था करते आ रहे हैं किंतु कई बार उन्हें इन बेसहारा पशुओं के लिए स्थानीय लोगों से जील्लत कभी सामना करना पड़ता है। तथा उन्होंने स्थान या लोगों से गोवंश के बचाव हेतु आगे आने का आह्वान किया है।