कलाकारों ने फोक मीडिया के माध्यम से दिया सुरक्षित भवन निर्माण का संदेश उपमंडल ड़लहौजी और चुराह में ग्रामीण किए जागरूक
चम्बा , 14 अक्तूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
समर्थ-2024 कार्यक्रम के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के सौजन्य से कलाकारों ने फोक मीडिया के माध्यम से आज उपमंडल ड़लहौजी और चुराह में ग्रामीणों को सुरक्षित भवन निर्माण में प्रयोग की जाने वाली तकनीकों और सामग्री के अलावा निर्माण के समय बरती जाने वाली महत्वपूर्ण सावधानियों के बारे जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के तहत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध निजी नाट्य दल आर्यन कला मंच द्वारा बस स्टैंड भंजराड़ू व नकरोड बाज़ार तथा वंदना कला मंच द्वारा बस स्टैंड सलूणी और सुंडला बाज़ार में लोगों को नुक्कड़-नाटकों के जरिए भूकंपरोधी भवन की निर्माण संबंधी आवश्यक जानकारी दी गयी।
कलाकारों ने बताया कि किसी भी प्रकार की आपदाओं से सुरक्षित रहने के लिए उचित तकनीक से घरों का निर्माण करना बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि भवनों के निर्माण से पूर्व तथा किसी भी प्रकार का संरचनात्मक बदलाव करने से पूर्व विशेषज्ञ वास्तुकार से परामर्श अवश्य लें ताकि भूकम्प या अन्य किसी प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। नाटय दलों ने सुरक्षित भवन निर्माण के लिए प्रयोग की जाने वाली तकनीकों और गुणवत्तायुक्त सामग्री इत्यादि के बारे में भी लोगों को जागरूक किया।