इंदौरा में अवैध खनन प्रक्रिया को अंजाम दे रहे एक पोकलेन एक टिप्पर जब्त, मामला दर्ज
कांगड़ा 4 अप्रैल चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल पुलिस थाना इंदौर के तहत गांव काठगढ़ में अवैध खनन माफिया के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें एक पोकलेन मशीन वह एक टिप्पर को अवैध खनन अधिनियम के तहत जब्त किया गया जिला पुलिस नूरपुर द्वारा इस वर्ष में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई को अमल में लाते हुए बीते कल तक अवैध खनन अधिनियम के अधीन 219 चालान किए गए हैं जब किसी ताराबानो को जब्त भी किया गया है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है उन्होंने बताया कि पुलिस जिला नूरपुर का अवैध खनन के खिलाफ छिड़ गया अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।