बीते 4 वर्षों से फरार उदघोषित अपराधी पठानकोट में गिरफ्तार, मामला दर्ज
कांगड़ा 4 अप्रैल चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
पुलिस जिला नूरपुर के पुलिस दल ने अपनी मुस्तादी एवं होशियारी का परिचय देते हुए एक उदघोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कल माननीय अदालत जेएमएफसी इंदौरा द्वारा उदघोषित अपराधी गौरव उर्फ गोरा पुत्र गोविंद राम निवासी जिला पठानकोट पंजाब जिस की माननीय अदालत द्वारा बीते वर्ष 2021 में दर्ज मुकदमे में भगोड़ा करार किया गया था। जिला पुलिस नूरपुर के पुलिस दल ने अपनी मुस्तादी एवं होशियारी का परिचय देते हुए पठानकोट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ,बता दें कि गौरव उर्फ गोरा के विरुद्ध एक अन्य मामला आईपीसी की धारा 174 ए के तहत पुलिस थाना इंदौर में भी मामला दर्ज किया गया है। जो इसी मामले में नियम अनुसार आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा उदघोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत अब तक कुल नौ उदघोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने इस सारे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि भविष्य में भी उदघोषित अपराधीयों की धर पकड़ जारी रहेगी।