जम्मू कश्मीर से लगती सीमाओं को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए :- मनीष सरीन आम आदमी पार्टी
डलहौजी/ चंबा 13 जुन मुकेश कुमार ( गोल्डी)
आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से जम्मू कश्मीर से लगती हिमाचल प्रदेश की सीमाओं को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग उठाई है। मनीष ने वक्तव्य दिया की पिछले तीन दिन में पड़ोसी राज्य में चार बड़ी आतंकवादी घटनाएं हुई हैं व सभी आतंकवादी फरार बताए जा रहे हैं। चिंता का विषय ये है की ये सभी घटनाएं डोडा रेयासी व भदरवाह क्षेत्रों में हुई हैं जो की हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा से अपनी सीमाएं साँझा करते हैं।
अतीत में ऐसा पहले भी हो चुका है जब आतंकवादी पड़ोसी राज्य में किसी घटना को अंजाम दे कर सुरक्षा बलों से अपनी जान बचाकर हिमाचल प्रदेश की सीमाओं में घुसे भी और हिमाचल प्रदेश की जनता को भीषण हानी भी पहुंचाई। मनीष ने कहा की गर्मियां होने की वजह से इस समय हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की भारी आवाजाही है तथा इस समय किसी आतंकवादी का प्रदेश में प्रवेश किसी बहुत भयावय स्थिती को जन्म दे सकता है। कालाबन सतरुंडी की घटना को अभी तक कोई भी प्रदेश वासी भूल नहीं पाया है तथा यदि ऐसी किसी दुर्घटना से बचना है तो प्रदेश की सभी जम्मू कश्मीर से लगती सीमाओं को तुरंत प्रभाव से बंद कर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती सीमा पर की जानी चाहिए। मनीष ने कहा की वे मुख्यमंत्री से इस गंभीर विषय पर तुरंत कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं।