जन चेतना समिति चम्बा ने भटीयात में वित्तीय साक्षरता और साइबर सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

जन चेतना समिति चम्बा ने भटीयात में वित्तीय साक्षरता और साइबर सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

चुवाड़ी/ भटीयात 17 अगस्त बबलू पठानिया

आज संस्था के सचिव जीत कुमार ने विकास खंड भटियात की ग्राम पंचायत खरगट की जनता के साथ वित्तीत साक्षरता और साइबर सुरक्षा के ऊपर जानकारी सांझा की जीत कुमार ने कहा वित्तीय साक्षरता का अर्थ है पैसे के बारे में स्मार्ट निर्णय लेने के लिए ज्ञान और कौशल होना। इसमें आपकी आय, खर्च, बचत, निवेश और ऋण का प्रबंधन करना शामिल है।

वित्तीय रूप से साक्षर होने से आपको अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने और वित्तीय समस्याओं से बचने में मदद मिलती है।”वित्तीय शिक्षा” से हमारे “विचारों” में बदलाव आएगा, जिससे हमारे “काम” बदल जायेंगे और जब हमारे काम बदल जायेंगे तब हमारे “परिणाम” भी बदल जायेंगे l साथ मे उन्होंने साइबर सुरक्षा के बारे मे भी लोगो को अवगत करवाया उन्होंने कहा :-जीत कुमार ने कहा आज कल दौर बदल चुका है हमारे साथ चोरी ठगी और हमला आधुनिक युग मे हैकर का रूप लें चुके है किसी भी तरह की अनजान व्यक्ति द्वारा मांगे गए किसी भी गोपनीय डॉक्यूमेँट्स व otp के बारे मे अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करे इस से हमें काफी तरह के नुक्सान हो सकते है और इस से किस तरह बचे इस बारे मे भी लोगो को जागरूक किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!