जन संघर्ष समिति देहरा द्वारा एचपीपीसीएल हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट चांजू-3 के खिलाफ खोला मोर्चा, सौंपा ज्ञापन

जन संघर्ष समिति देहरा द्वारा एचपीपीसीएल हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट चांजू-3 के खिलाफ खोला मोर्चा, सौंपा ज्ञापन

तीसा 8 मार्च दिलीप सिंह ठाकुर

आज जन संघर्ष समिति देहरा द्वारा एचपीपीसीएल हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट चांजू-3 (48mw) के डिप्टी जनरल मैनेजर को एक ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि एचपीपीसीएल कंपनी पूर्व में किए सभी वादों को पूरा करने में टाल मटोल कर रही है। जन संघर्ष समिति देहरा के अध्यक्ष अधिवक्ता सुदेश राजपूत ने बताया कि जब एचपीपीएल द्वारा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट चांजू-3 शुरू हो रहा था तो स्थानीय लोगों ने कुछ शर्तो के साथ कंपनी को NOC प्रदान की थी

जिसकी प्रतिलिपि इस प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न किया है। जन संघर्ष समिति देहरा अध्यक्ष अधिवक्ता सुदेश राजपूत ने बताया कि NOC देते समय स्थानीय लोगों ने सभी स्थानीय योग्य लोगों को स्थाई रोजगार उपलब्ध करवाने की शर्त को प्रमुखता से कंपनी के समुख रखा था लेकिन इतना समय बीत जाने के बावजूद एचपीपीसीएल कंपनी स्थानीय लोगों को स्थाई रोजगार उपलब्ध नहीं करवा पाई है। NOC देते समय स्थानीय लोगों ने शर्त रखी थी कि कुल जल विद्युत परियोजना लागत का 1.50% पंचायतों में स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (Local Area Development Fund)के तहत खर्च किया जाए तथा कुल परियोजना लागत का 2.5% सतत विकास (Sustainable Development)के लिए जिलाधिग्रहण क्षेत्र निरूपण योजना (C.A.T. Plan) के अंतर्गत खर्च किया जाए और पंचायतों में सामुदायिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत विभिन्न विकास कार्य किए जाएं। अधिवक्ता सुदेश राजपूत ने बताया कि एचपीपीसीएल कंपनी द्वारा NOC के समय तह हुई शर्तो को पूरा करने में आना कानी की जा रही है जिसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जन संघर्ष समिति देहरा के अध्यक्ष अधिवक्ता सुदेश राजपूत ने कहा कि बघेईगढ़ से चांजू काली माता मंदिर तक की सड़क को हालात काफी खस्ता हो गई है अतः उपरोक्त सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द करवाई जानी चाहिए। ग्राम पंचायत चांजू और देहरा के स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए बनने वाले अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य जल्दी शुरू किया जाए तथा एंबुलेंस सुविधा शुरू की जाए।

स्थानीय लोगों को बैंक की सुविधा लेने के लिए काफी लंबी दूरी तह करनी पड़ती है जिससे आम लोगों का काफी समय व्यर्थ में गवाना पड़ता है अतः स्थानीय लोगों के लिए एक बैंक शाखा को खोला जाना चाहिए।जन संघर्ष समिति देहरा के अध्यक्ष अधिवक्ता सुदेश राजपूत ने कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 दिन के अंदर एचपीपीसीएल द्वारा उपरोक्त मांगो पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो स्थानीय लोग उग्र आंदोलन का रुख करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी एचपीपीसीएल की होगी और साथ ही साथ NOC के समय तह हुई शर्तो को न पूरा करने के मामले में स्थानीय लोग न्यायालय का दरवाजा खटकाने को तैयार है।*जन संघर्ष समिति देहरा*अध्यक्ष सुदेश राजपूत+918219388561

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!