मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का भटियात का दौरा,प्रशासन का ट्रैफिक प्लान तैयार
9 मार्च भटीयात चुवाड़ी बबलू पठानिया
भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहसील मुख्यालय चुवाडी में सरकार गांव के द्वार के तहत हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को उनका चुवाड़ी में कार्यक्रम है ।जिसके तहत प्रशासन के द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।जिसमे एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को शनिदेव मंदिर से हनुमान चौक तक नो पार्किंग जोन होगा। सरकारी वाहनों की पार्किंग राजकीय महाविद्यालय चुवाडी व बस अड्डे पर होगी। बाकी सभी वाहन सुदली चौक,त्रिमथ, होबार मार्ग, जोत मार्ग पर होगी।
बस अड्डे तक केवल बसों की आवाजाही होगी जोकि सवारियां को उतार कर सुदली पर खड़ी की जाएंगी ।कोई भी वाहन शनिदेव मंदिर से लेकर हनुमान चौक तक इस रास्ते पर पार्क नहीं होगा।नियमों की उलंघना करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।