जनजातीय क्षेत्र भरमौर में एक कार दुर्घटनाग्रस्त, कार सवार मां बेटा गंभीर रूप से घायल
चम्बा/भरमौर 9 अप्रैल मुकेश कुमार गोल्डी
आज शाम करीब साढ़े चार बजे एनएच 154ए पठानकोट- भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित चलेड घार में एक i20 कार दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हुंडई i20 गाड़ी एचपी 46-3506 भरमौर से चंबा की ओर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी चलेड़ धार के पास पहुंची की अचानक गाड़ी चला रहे 22 वर्षीय चेतन पुत्र प्रकाश ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी , जिससे उसमें सवार अन्य उसकी मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई। बीना देवी पत्नी प्रकाश चंद उम्र 52 साल गांव व पंचायत औरा तहसील भरमौर जिला चंबा के स्थाई निवासी के रूप में पहचान हुई है। दोनों घायल मां पुत्र को स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचाया जहां दोनों उपचाराधीन है। तो वहीं स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है।