सलूणी के गांव डांड में प्रचंड आग की भेंट चढ़ी दुकान, लाखों के नुकसान का अनुमान
चम्बा /सलूणी मुकेश कुमार (गोल्डी)
उप मंडल सलूणी के अंतर्गत गांव डांड में एक दुकान में आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात गांव डांड के दुकानदार सुरेश कुमार पुत्र जनता तहसील सलूणी जिला चंबा को आधी रात दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की उसकी दुकान में प्रचंड आग लगी हुई है । सुरेश ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया किंतु प्रचंड भड़की आग के आगे किसी की एक न चली और देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर राख हो गई। सुरेश की माने तो उसकी दुकान में रखा सारा सामान आपकी भेंट चढ़ गया है और लाखों के समान का अनुमान है। तो वही सुबह स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हुए नुकसान का आकलन किया तथा 5 हजार रुपए फ़ौरी राहत जारी कर दी है।