
बकलोह में शिवरात्रि के पावन अवसर पर 13वां वार्षिक भंडारे का हुआ आयोजन
भटियात/ चुवाडी़ 25 फरवरी बबलू पठानिया
शिव भोले भंडारा कमेटी बकलोह की सौजन्य से बीते कल मंगलवार को अपर बकलोह मार्केट में शिवरात्रि की इस पावन अवसर पर 13 वा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा इसलिए शिवरात्रि के एक दिन पहले इसलिए किया जाता है। क्योंकि शिवरात्रि के अगले दिन बकालोह के आसपास के अधिकतर क्षेत्रों में विशाल भंडारे का आयोजन होता है।

इसलिए बकलोह अपर मार्केट और वहां का स्थाई निवासियों और एस के लोगों के सहयोग से इस भंडारा का आयोजन शिव रात्रि से एक दिन पहले किया जाता है। सुबह मंदिर कमेटी के प्रधान अरुण चंदेल की अगुवाई में हवन पूजन किया गया जिसमें सभी कमेटी के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया उसके बाद बकलोह के स्थानीय महिलाओं के द्वारा 10 से 12 बजे तक भजन कीर्तन किया गया। उसके बाद आरती उतारी गई अरुण चंदेल का कहना है कि इससे पहले अपर मार्केट के स्थानीय दुकानदार विजय कुमार गुरुंग और देव बहादुर थापा की अगवाई में इस भंडारे का संचालन किया जाता था। उनके यहां से चले जाने के बाद आज भी उसी तरह बकलोह के स्थानीय लोगों और एम ई एस के लोगों के द्वारा इस भंडारे का बागडोर संभाला हुआ है।

हर वर्ष शिवरात्रि के व्रत से 1दिन पहले यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। ठीक 1 भजन कीर्तन के बाद भोले बाबा की आरती उतारने के बाद कंचक पूजन की गई। उसके बाद सभी स्थानीय लोगों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बकलोह,कालूगंज, कमलाडी,भरमला, चिलामां 2/4 बाजार, ककीरा समलाड,तुलाड के अलावा आसपास के गांव के सैकड़ो लोगों ने भंडारे का आनंद लिया।