डलहौजी में शराब की दुकान में चोरी करने वाला चोर नगदी व शराब की बोतलों सहित गिरफ्तार
डलहौजी /चंबा 15 जनवरी मुकेश कुमार( गोल्डी)
बीते दिनों प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी के गांधी चौक में शराब की दुकान में हुई चोरी में स्थानीय पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब स्थानीय पुलिस ने प्राप्त सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरी करने वाले शख्स 41 वर्षीय अजय कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी मकान नंबर 328 जगजीत कॉलोनी नंगल शामा जालंधर पंजाब को आज गिरफ्तार कर लिया है बता दें कि उक्त चोर से चोरी की गई नगदी तथा शराब की बोतलों एवं बियर के कैन भी बरामद कर लिए गए हैं। बता दें कि आरोपी अजय कुमार ने चुराए गए पैसों में से कुछ पैसे खर्च भी कर लिए हैं और शराब की बोतलों तथा बियर के कैन भी खाली किए हैं। उसके बावजूद भी पुलिस ने बची हुई शराब की बोतले तथा कुछ बियर के कैन भी बरामद कर लिए हैं। तो वही इस सारे मामले पर थाना प्रभारी डलहौजी जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।