“प्रशासन गांव की और कार्यक्रम” के तहत सुशासन सप्ताह के रूप में मना रहा उपमंडल कार्यालय डलहौजी
डलहौजी/ चंबा 19 दिसंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)
उपमंडल कार्यालय डलहौजी में 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के अंतर्गत सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस बात की जानकारी उपमंडलाधिकारी डलहौजी नागरिक अनिल भारद्वाज ने दी है उन्होंने बताया कि इस मौके पर आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करना तथा जनकल्याण तथा लाभकारी योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने आती कार्य शामिल रहेंगे तथा उन्होंने बताया कि इस मौके पर समस्त विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे उपमंडल अधिकारी डलहौजी नागरिक ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा नेता की मौके पर ही समस्याओं का निपटारा किया जा सके तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां भी मिल सके। बता दे इस कार्यक्रम के तहत 21 दिसंबर को औसल ,भदरोटू रुलायनी तथा मनोला के पंचायत भवनों में इस कार्यक्रम का आयोजन सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक किया जाएगा।