जिला चंबा के पांगी में गौवंश तस्करों पर बड़ी कार्रवाई गाड़ी छोड़ भागे गोवंश तस्कर
चम्बा 24 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में पुलिस ने तीन लोगों को मवेशियों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कि हुआ है। तीनों आरोपी जम्मू कश्मीर के रहने वाले है। जाकि पिछले एक माह से पांगी व लाहुल से पशु काे बंधक बनाकर गाडियों में भरकर जम्मू व कश्मीर पहुंचाते थे। इस संबंध में कई बार पुलिस थाना पांगी में शिकायत दर्ज की गई। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली हुई थी।वहीं मंगलवार देररात को करीब 11 बजे जब लाहुल के तांदी से दो गाय व एक बैल को पिकअप में भरकर जम्मू के तीन तस्कर पांगी के पुर्थी पंचायत के छौ नामक स्थान पर पहुंचे तो वहीं पर ग्रामीणों ने उन्हें रोक, और मवेशियों व पंचायत प्रधान द्वारा जारी किये गए कागजपत्र मांगे लेकिन तीनों लोगों के पास कोई को कागज नहीं था।जिसके बाद तीनों अंधेरे का फायदा उठाते हुए पिकअप गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गए।
ग्रामीणों ने इस संबंध में पुलिस थाना पांगी को सूचना दी और पुलिस टीम ने देररात को मौके पर पहुंचकर पिकअप को जब्त किया । इसके अलावा तीनों आरोपियों को सुबह के समय पुलिस ने गिरफ्तार किया हुआ है। तीनों आरोपी जम्मू-कश्मीर के रहने वाले है। जोकि पिछले एक माह से पांगी व लाहुल से पशु तस्करी करते थे। हलांकि पुलिस इस बारे में तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि पिछले एक माह से पांगी व लाहुल से लिए हुए पशुओं को कहां रखा या उनका क्या किया है।