12 हजार रुपए रिश्वत लेते जूनियर ड्राफ्ट्समैन रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम कांगड़ा ने की कार्रवाई

12 हजार रुपए रिश्वत लेते जूनियर ड्राफ्ट्समैन रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम कांगड़ा ने की कार्रवाई

कांगड़ा (ज्वाली) 25 जनवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आते उपमंडलीय भू-संरक्षण कार्यालय फतेहपुर में कार्यरत एक आउटसोर्स कर्मी को विजिलेंस की टीम ने 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। प्राप्त जानकारी अनुसार एक व्यक्ति ने मंगलवार को विजिलेंस विभाग में शिकायत की थी कि उपमंडलीय भू-संरक्षण कार्यालय फतेहपुर के बडूखर सेक्शन में कार्यरत आउटसोर्स जूनियर ड्रॉफ्ट्समैन विनय कुमार एक लाख दस हजार रुपए सब्सिडी के बदले 12 हजार रुपए की रिश्वत की मांग रहा है।

शिकायत मिलते ही विजिलेंस ने एएसपी विजिलेंस बद्री सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया तथा सुनियोजित तरीके से शिकायतकर्ता को पाउडर लगे नोट दिए। जैसे ही शिकायतकर्ता ने फतेहपुर में पहुंचकर कर्मी को पैसे दिए तो विजिलेंस की टीम ने उसे 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इस सन्दर्भ में केस दर्ज करके उसे अरेस्ट करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसकी पुष्टि एएसपी विजिलेंस बद्री सिंह ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!