
जिला में मोबाइल टावरों के सामान चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कुल छः आरोपी गिरफ्तार
चंबा 18 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला चंबा पुलिस द्वारा जिला में अलग-अलग दो स्थानों में मोबाइल टावरों से संबंधित सामान की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है बता दें कि 1 मई 2024 को पुलिस थाना सदर चंबा में एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी कोटी के पास कुठार में स्थापित एयरटेल कंपनी के टावर से आरआरयु चोरी हो गए हैं। शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए विशेष पुलिस दल का गठन किया गया तथा इस मामले से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ते हुए बीते कल तीन व्यक्तियों धर्मेंद्र कुमार,बचन सिंह, नरदेव सिंह को सामान सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर में भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 411 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।

ये तो वहीं दूसरे मामले में 11 सितंबर को पुलिस चौकी सिंहुता में एक शिकायत दर्ज करवाई गई की बनेट में स्थापित एयरटेल कंपनी के टावर से आरआरयु चोरी हो गये है। पुलिस बनने जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए जब स्थानीय कबाड़ियों एवं शक के आधार पर लोगों से पूछताछ की तो तीन युवकों से इस मामले के तार जुड़े के उपाय गए पुलिस में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को काबू कर चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया तीनों आरोपियों की पहचान शिव कुमार , पवन कुमार विनोद सिंह तीनों आरोपी जिला कांगड़ा से संबंध रखने वाले बताए जा रहे हैं। इन दोनों मामलों की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है।