जिला मुख्यालय के ततवानी में 07.67 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार
चंबा में 9 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल बाद दोपहर करीब चार बजे चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च महामार्ग 154 ए पर स्थित ततवानी में जिला चंबा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस दल ने नाकाबंदी को अंजाम दिया हुआ था । जहां शक के आधार पर आने जाने वाली गाड़ियों का निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान दो राहगीर पुलिस दल को देखकर घबरा गए और कुछ ही दूरी पर खड़े हो गए और घबराहट के मारे शक पैदा करने वाली हरकतों को अंजाम देने लगे इसी के मध्यनजर पुलिस दल ने उन दोनों के पास जाकर पूछताछ की लेकिन पूछताछ के दौरान वे कुछ संतुष्टआत्मक जवाब नहीं दे पाए। इसी बीच जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से कुल 07.67 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद करने में सफलता हासिल हुई । पुलिस दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
दोनों आरोपियों की पहचान 40 वर्षीय कुलविंदर सिंह पुत्र प्रगट सिंह निवासी गांव आबादी भुतांपुरा तपेही डाकघर फतेहपुर तहसील एवं जिला अमृतसर पंजाब तो वहीं अन्य 17 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी पक्काटाला तहसील एवं जिला चंबा के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा,उन्होंने लोगों से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस अभियान को कामयाब बनाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें पुलिस प्रशासन 24 घंटे सातों दिन सेवा में तत्पर है। नशे के खिलाफ सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। इसलिए नशे के खिलाफ इस अभियान को कामयाब बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करें ताकि युवाओं के सुरक्षित भविष्य बनाया जा सके।