“शंकर तू है मेरा” भजन का उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने किया विमोचन

“शंकर तू है मेरा” भजन का उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने किया विमोचन

चंबा 9 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)

शंकर तू है मेरा का सिंगल भजन ट्रैक संदीप राणा ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल के द्वारा आज विमोचन किया गया । यह भजन भगवान शिव शंकर को समर्पित है, जिसे संदीप राणा ने अपनी मधुर आवाज में गाया गया है ।भजन के बोल कंपोजिशन एवं संगीत संदीप राणा द्वारा तैयार किया गया है । इस भजन के निर्माता पूजा ठाकुर हैं और वीडियो निर्देशक संजीव शर्मा ने किया है । इस भजन की शूटिंग शिव भूमि भरमौर एवं भरमौर के आसपास के क्षेत्रों में की गयी है।इससे पहले संदीप राणा कई एल्बम में बतौर गायक एवं अभिनेता के रूप में महत्वपूर्ण कार्य कर चुके हैं । इनमें गादरेटी, एक पहाड़न , माए नी मेरिए , हाए मेरा दिलड़ू , हिमाचली माशूप, शरिके बाजी एवम लोग पहाड़ा दें में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं , जिन्हें लोगों द्वारा काफी सराहा गया है। विमोचन के दौरान उपायुक्त चंबा ने संदीप राणा एवं समस्त टीम को शुभकामनाएं दी , एवं कला के क्षेत्र को संजोए रखने के लिए प्रेरित किया ।इस मौके पर उपायुक्त चंबा के साथ , ए डी सी श्री प्रृथि पाॅल सिंह , मशहूर साहित्यकार एवं लेखक अभिनव सत्यार्थी , उभरते व्लौगर रोहित ठाकुर ( कूल चंबा व्लौगर ) गुलशन ठाकुर ( गुलशन व्लौग्स) शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!