जिला मुख्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उपायुक्त एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
चंबा ,2 अक्तूबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर ज़िला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा, सहायक आयुक्त पीपी सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन एवं उनके सिद्धांतों से प्रेरणा ली जानी चाहिए । साथ में उन्होंने यह भी कहा कि गांधी जी का दर्शन और सिद्धांत हमें यह भी बतातें हैं कि सामाजिक तौर पर जिन बदलावों को हम देखना चाहते हैं, ऐसे बदलाव हमे पहले अपने जीवन में यथार्थ करने चाहिए। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री कर्म के सिद्धांत को मानने वाले थे। ऐसे महानुभावों के दर्शन को जीवन में अवश्य अपनाया जाना चाहिए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर इस दौरान उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।