जिला स्तरीय आषाढ़ नाग देवता मेला की दंगल प्रतियोगिता में जितेंद्र बना दंगल विजेता कुल 150 पहलवानो ने दिखाया दमखम
डलहौजी चंबा 23 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला स्तरीय ऐतिहासिक आषाढ़ नाग देवता मेला के दूसरे दिन दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता स्वयं उपमंडलाधिकारी डलहौजी नागरिक अनिल भारद्वाज ने की उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना के साथ दंगल अखाड़े में आए हुए पहलवानों को दंगल लड़ने को हरी झंडी दिखाते ही दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, बता दे इस दंगल प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ सौ छोटे बड़े पहलवान भाग लिया। जिसमें की 36 बच्चे पहलवान, 32 पहलवानों (अंडर-19) ने भाग लिया।
जिसमें विजेता देव सोनीपत 7 हजार रुपए नगद राशि अपने नाम की तथा उपविजेता विशाल बगढार ने 5 हजार रूपए नगद राशि अपने नाम की तो वही छोटी माली के लिए 70 पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया ,जिसमें की विजेता शिवम चंदेल बिलासपुर ने 31 हजार रूपए में रुपए नगद राशि अपने नाम की तो उपविजेता बिंदा ने 21हजार नगद राशि अपने नाम की तो वही बड़ी माली में कुल 30 पहलवान ने अपना दमखम दिखाया ।
जिसमें विजेता पहलवान जितेंद्र ने 51नगद राशि को अपने नाम कर जिला स्तरीय आषाढ़ नाग देवता दंगल प्रतियोगिता के विजय बने तो वहीं उपविजेता मुकेश को 31 हजार रूपए नगद राशि से सम्मानित किया गया। इसके उपरांत सांस्कृतिक संध्या में चम्बा के लोक गायक पीयूष राज, के एस प्रेमी ,करण व लकी ठाकुर ने अपनी प्रस्तुतियां देखकर लोगों का मन मोह लिया ।