अखिल विद्यार्थी परिषद ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का करवाया आयोजन
डलहौजी/ चंबा 7 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
बीते कल अकाल भारती विद्यार्थी परिषद इकाई बनीखेत ने प्रदेश स्तरीय स्वामी विवेकानंद स्वामी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन राजीव गांधी पॉलिटेक्निक बनीखेत ( पुखरी) में करवाया गया। इस आयोजन में विभिन्न स्कूलों से आए हुए लगभग 75 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस आयोजन में स्थानीय कॉलेज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत बनीखेत पब्लिक स्कूल लिटिल एंजेल स्कूल एवं श्री सत्य साइन पब्लिक स्कूल के बच्चे मौजूद रहे। ऐसे आयोजनों का एकमात्र उद्देश्य बच्चों की ज्ञान को और विस्तार देना है। ऐसे आयोजन बच्चों को न केवल भविष्य में उनके ज्ञान को मजबूत करते हैं बल्कि देश विदेश तथा क्षेत्र में हो रहे हर पहलू की ज्ञान से परिचित होते हैं।
इस आयोजन को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें यह परीक्षा देकर बहुत अच्छा लगा और कोई कामना करते हैं की अखिल विद्यार्थी परिषद भविष्य में भी ऐसे आयोजन करवाती रहेगी।