
वन विकास निगम के उपाध्यक्ष ने 84 मंदिर परिसर में की पूजा-अर्चना
भरमौर/चम्बा 16 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
वन विकास निगम के उपाध्यक्ष कैबिनेट रैंक केहर सिंह खाची अपने चंबा प्रवास के दूसरे दिन आज जनजातीय क्षेत्र भरमौर पहुंचे। वन विकास निगम के उपाध्यक्ष का भरमौर पहुंचने पर वन मंडल के विभागीय अधिकारीयों व स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने इस दौरान प्रसिद्ध धार्मिक स्थल 84 मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

उन्होंने भरमौर के ऐतिहासिक चौरासी मंदिर परिसर में शीश नवाकर मंदिर परिसर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को सराहा। इस दौरान उन्होंने चौरासी मंदिर परिसर के संरक्षण और भरमौर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन भी दिया।उन्होंने इस धार्मिक एंव ऐतिहासिक स्थल के सौंदर्यकरण और विकास के लिए वन निगम की तरफ से हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्राथमिकता प्रदान कर रही है ताकि युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के बेहतर विकल्प उपलब्ध हो सके।इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी शिवाजी माने नव नाथ, मंडलीय प्रबंधक वन निगम चंबा रघुराम मानव , रेंज अधिकारी नजीर सिंह, असिस्टेंट मैनेजर कॉरपोरेशन देशराज, चौरासी रिवेवल प्रधान मोहर सिंह राजपूत , एएसआई संदीप कुमार और अधिकारी व कर्मचारी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
