हिमालय हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल चंबा पुलिस के उच्चाधिकारियों से हुआ रूबरू

हिमालय हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल चंबा पुलिस के उच्चाधिकारियों से हुआ रूबरू

डलहौजी/चंबा 16 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

नशे के जाल में फंसने से युवा पीढ़ी को बचाने व सामाजिक कार्यों के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर गठित की गई संस्था हिमालय हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के प्रनिधिमंडल ने एसपी चंबा अभिषेक यादव व एएसपी चंबा शिवानी मेहला के साथ मुलाक़ात की। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष परवेज अली बट्ट की अगुवाई में संस्था के प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद टंडन, कार्यकारिणी सदस्य प्रवेश ठाकुर, सलीम व विशाल कुमार के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी चंबा व एएसपी चंबा की संस्था के उदेश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। परवेज अली बट्ट ने कहा की समूचे प्रदेश के साथ जिला में भी चिट्टे का प्रचालन काफी ज्यादा बड़ जाने से युवा पीढ़ी चिट्टे की आदी बन रही है। जिस कारण चिट्टे के आदी युवाओं व उनके परिवारों का जीवन बर्बाद हो रहा है। बट्ट ने कहा कि चिट्टे के खिलाफ आज एक व्यापक जन जागरण अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। ताकि युवा पीढ़ी मौत के दूसरे नाम चिट्टे के दुष्प्रभावों से अवगत होकर इससे बच सके। बट्ट ने कहा कि चिट्टे के खिलाफ संस्था द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने के चिट्टे के चंगुल में आ चुकी युवा पीढ़ी को इससे बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। जिसके लिए संस्था को जिला पुलिस के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने एसपी चंबा व एएसपी चंबा से जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन में सहयोग की अपील की। वहीं एसपी चंबा अभिषेक यादव व एएसपी चंबा शिवानी मेहला ने संस्था के उद्देश्यों की सराहना करते हुए संस्था को पुलिस विभाग की ओर से हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!