कल 22 नवंबर बुधवार को डलहौजी छावनी हुए इसके आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सेवा रहेगी पूर्णता बाधित
चंबा 21 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
कल बुधवार को सब स्टेशन डलहौजी के अंतर्गत 11केवी डलहौजी छावनी फीडर की एचटी/एलटी विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव हेतु सुबह करीब साढ़े नौ बजे से शाम के करीब साढ़े पांच बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक समस्त डलहौजी छावनी, रुलायणी, रोलहा, भडीन्ही व इसके आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी यह होने वाला शटडाउन पूर्णता मौसम के मिजाज पर निर्भर रहेगा अतः इस कार्य हेतु एसडीओ डलहौजी इंद्रजीत सिंह ने समस्त इलाका वासियों से सहयोग एवं धैर्य बनाए रखने की अपील की है।