22 एवं 23नंवबर को आलहा जल भंडारण टैंक की साफ सफाई हेतु डलहौजी वासियों को पानी की सप्लाई आंशिक रूप से रहेगी बाधित
चंबा 21 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आने वाली 22 नवंबर और 23 नवंबर को 2 दिन तक डलहौजी वासीयों को आंशिक रूप से पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है क्योंकि डलहौजी जल शक्ति विभाग द्वारा आला स्थित जल भंडारण जिसकी क्षमता 27 लाख 27 हजार लीटर लगभग (6 गैलीयन )की है जिसे पूर्ण रूप से खाली कर साफ सुथरा किया जाना निश्चित किया गया है। लेकिन जल शक्ति विभाग द्वारा लोगों को पानी के लिए कोई परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं । जल शक्ति विभाग जितेंद्र शर्मा द्वारा स्थानीय लोगों से अपील है कि जल शक्ति विभाग के इस कार्य हेतु सहयोग एवं धैर्य बनाए रखें जल शक्ति विभाग कोशिश करेगा की पानी के लिए लोगों को ज्यादा समय तक इंतजार ना करना पड़े।