बनीखेत मुख्य बाजार वाया पद्दर मैदान खैरी पुल तक मार्ग के हालात बद से बत्तर, ग्रामीण परेशान
डलहौजी चंबा 24 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
विकास खंड भटीयात के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनीखेत में मुख्य बाजार से बाया पद्दर खैरी पुल तक मार्ग के हालत बद से बत्तर हो गए है। बता दें कि इस बारे में ग्राम पंचायत बनीखेत ने एनएचपीसी क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय बनीखेत से इसकी मरम्मत हेतु मांग की थी और एनएचपीसी ने इस मांग को पूरा करते हुए खैरीपुल के साथ लगते है एनएचपीसी चौक से पद्दर बाजार तक पैच वर्क को अंजाम देते हुए पत्थर एवं मिट्टी भरकर खानापुरती को अंजाम दे दिया । किंतु मुख्य बाजार से पद्दर तक का मार्ग ज्यों का त्यों ही है। इस बारे में जब ग्राम पंचायत प्रधान अरुण राणा से बात की गई तो उन्होंने इस सारे मामले से पल्ला झाड़ने हुए कहा की यह रास्ता आधिकारिक रूप से किसी भी खाते में नहीं आता है और इसके काम हेतु हर कोई अपना पल्ला ही झड़ता है कई बार पंचायत ने अपने स्तर पर इसके काम को अंजाम दिया है ।
किंतु पंचायत के पास उचित रूप से इस काम को लेकर बजट नहीं रहता है किंतु फिर भी पंचायत समय-समय पर इसकी देखरेख को अंजाम देती रहती है। तो वही स्थानीय ग्राम वासी सूरज महेंद्र अश्विनी विशु दीपक प्रवीण जोगिंदर कुलविंदर एवं नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मार्ग को लेकर हर कोई अपना सौतेला व्यवहार ही दिखता है जो की गलत है सड़के जो है वह उस क्षेत्र की जीवन रेखा को दर्शाती है और यह सड़क कहीं ना कहीं बनीखेत के हालातो को बयां करती दिखाई देती है जबकि इस सड़क पर ही दो कॉलेज ,हॉस्पिटल केवीएस स्कूल, निजी स्कूल, इकलौता खेल का मैदान ऐतिहासिक नाग मंदिर, एनएचपीसी कॉलोनी एवं एनएचपीसी का सबसे क्षेत्र कार्यालय भी स्थित है ।