
ग्राम पंचायत टप्पर का लूणाह गांव बीते तीन दिनों से बिजली गुल, बिजली को लेकर लोगों में हाहाकार
डलहौजी/ चंबा 24 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत टप्पर के गांव लुणाह बीते दो दिनों से अंधकार में डूबे हुए हैं। बता दे यह गांव विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के विधानसभा क्षेत्र में आते हैं और आए दिन विद्युत विभाग की अपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। ग्राम पंचायत टप्पर के गांव लूणाह के जगदीश बद्रीनाथ शालू कर्म चंद अंजू देवी दर्शन देवी वीरेंद्र कुलविंदर काकू उत्तम सुभाष विजय अशोक बाबू एवं बबली देवी ने बताया कि आए दिन विद्युत विभाग की ओर से जो भी विद्युत आपूर्ति सेवा किसी न किसी कारण बाधित ही रहती है। जिसको लेकर कई बार उपमंडल कार्यालय डलहौजी में लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत भी दर्ज भी करवाई गई किंतु विभाग द्वारा इस पर किसी प्रकार से कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई और कभी वोल्टेज की समस्या से ग्रामवासी जूझते नजर आते हैं तो कभी बिजली सुविधा कई कई घंटे बाधित रहती है। इस बारे में जब ग्राम पंचायत प्रधान टप्पर संजीव कुमार से बात की गई तो उन्होंने इस सारे मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है ना ही वार्ड मेंबर या किसी ग्रामवासी ने उन्हें इस बारे में कोई जानकारी दी है किंतु वह जल्द ही विभाग की आलाधिकारियों से इस समस्या को लेकर जरूर बात करेंगे।

तो वही ग्रामवासीयों में जहां ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को लेकर रोष है तो वही विद्युत विभाग के अपने लापरवाह कार्यशाली को लेकर भी खफा है। ग्राम वासियों ने विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से इस समस्या को लेकर गुहार लगाई है तो वही विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को भी लिखित शिकायत में अपने ग्राम के समक्ष आ रही समस्या से भली भांति अवगत करवाया है। तो वही इस बारे में जब सहायक अभियंता इंद्रजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस समस्या को लेकर बाथरी क्षेत्र में शटडाउन लिया गया है ताकि इन छोटे बड़े गांव में आ रही समस्याओं को दूर किया जा सके।