डलहौज़ी वन मण्डल में 73वें वाइल्डलाइफ सप्ताह का आयोजन, मिनी मैराथन का सफल समापन
भटीयात /चुवाड़ी 6 अक्टूबर बबलू पठानिया
वाइल्डलाइफ सप्ताह के अवसर पर डलहौज़ी वन मण्डल के चुवाड़ी में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन का उद्घाटन वन मण्डल अधिकारी रजनीश महाजन ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस मिनी मैराथन में लगभग 121 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्हें वन विभाग की ओर से टी-शर्ट प्रदान की गई। पुरुष और महिला श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वालों को क्रमशः 5 हजार, 3 हजार और 2 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई।
वाइल्डलाइफ सप्ताह के दौरान विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और मानव-वन्यजीव सह-अस्तित्व को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में वन विभाग के सहायक अरण्यपाल रवि गुलेरिया, वन परिक्षेत्र अधिकारी चुवाड़ी वरयाम सिंह और अन्य कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इस आयोजन ने वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।