रविवार को संत निरंकारी मिशन डलहौजी शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रविवार को संत निरंकारी मिशन डलहौजी शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

डलहौजी/चम्बा 6 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

मानवता की भलाई के लिए पूरे भारतवर्ष में निरंकारी मिशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत बीते कल रविवार को सन्त निरंकारी डलहौजी शाखा  द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में निरंकारी मिशन के अनुयायियों के साथ-साथ आम लोगों ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान का शुभारंभ उपमंडल अधिकारी नागरिक डलहौजी अनिल कुमार भारद्वाज जी ने किया एस डी एम ने स्वयं रक्तदान किया कैंप में 60 युनिट रक्तदान किया गया ।

इस रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक चंबा  के सरकारी अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम के द्वारा सहयोग किया गया है। इसमें काका राम सीनियर लैब टेक्नीशियन, नर्सिंग ऑफिसर अंकिता ,नर्सिंग ऑफिसर शीतल जी , एलए  विनोद, कौसेलर प्रदीप व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेश जी मौजूद रहे*शाखा प्रबंधक एच एस गुलेरिया* जी ने बताया कि निरंकारी मिशन के पूर्व सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी के द्वारा 1980 से पूरे भारत वर्ष में रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई थी। इसी लडी में निरंकारी मिशन जगह-जगह रक्तदान शिविर लगा रहा है।

रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में वहे

इस पावन अवसर सत्संग का भी आयोजन किया गया जिसमें परम  सत्कार योग्य ज्योति प्रशाद जी केंद्रीय ज्ञान प्रचारक की हजूरी में किया गया जिसमें प्रवचन करते हुए महात्मा ने फरमाया कि फरमाया कि ब्रह्मज्ञान से परमात्मा को जानकर अपने जीवन को मानवीय गुणों से युक्त बनाया जा सकता है किंतु यह तभी संभव है जब इस परमात्मा से अपना नाता गहरा किया जाए। तदोपरांत ही आध्यात्मिकता से युक्त होकर प्रेमा भक्ति आरंभ होगी।

इस अवसर पर जोनल इंचार्ज महात्मा श्री दुनी चंद जी.डलहौजी शाखा प्रबंधक एच एस गुलरिया जी विशेष रुप से उपस्थित रहे मिशन के गायक सुरजीत सूफी ने अपनी रचना से सभी मन मोह लिया तो वहीं मुसाधा गायन गायक अनमोल वर्दश ने अवतार वाणी के शब्द गायन कर सबको आनंदित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!