खज्जियार में कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर ही मौत

खज्जियार में कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर ही मौत

डलहौजी/चंबा 17 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)


डलहौजी-खजियार मार्ग पर रविवार को कार के गहरी खाई में जा गिरने से एक पर्यटक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रमन कुमार पुत्र जोगिंद्र पाली वासी आईटीआई कालोनी गुरदासपुर के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज चंबा भिजवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरदासपुर का रमन कुमार अपने पारिवारिक सदस्यों संग कार में सवार होकर डलहौजी से खजियार की ओर आ रहा था। कार में रमन कुमार की पत्नी, दो बच्चे, सुसर व एक रिश्तेदार के बच्चे सहित कुल छह लोग सवार थे। खजियार से करीब दो किलोमीटर पीछे वाहन ट्रैफिक जाम में फंस गया। वाहन में सवार पांच लोग नीचे उतर कर पैदल ही खजियार पहुंच गए। मगर रमन कुमार वाहन में ही सवार रहा। इसी दौरान पीछे कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
परिणामस्वरूप रमन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। कार को खाई में गिरता देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसी बीच खजियार में घूम रहे रमन कुमार के पारिवारिक सदस्यों को दुर्घटना के बारे में पता चला। वे दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंच गए। रमन कुमार को खाई में मृत हालत में देख पारिवारिक सदस्यों की चीखें निकल गई। पुलिस ने लोगों के सहयोग से रमन कुमार के शव को खाई से उठाकर सडक़ पर पहुंचाया। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। दुर्घटना में मारे गए रमन कुमार के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!