लोकायुक्त -न्यायमूर्ति चंद्र भूषण बारोवालिया ड़गोह पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम की करेंगे अध्यक्षता
चंबा, 18 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
लोकायुक्त हिमाचल प्रदेश, न्यायमूर्ति चंद्र भूषण बारोवालिया 19 जुलाई से चंबा प्रवास पर रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम को लेकर सहायक आयुक्त पीपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकायुक्त 19 जुलाई को दोपहर तुणूहट्टी पहुंचेंगे तथा उनका रात्रि ठहराव विश्राम गृह तुणूहट्टी में रहेगा। लोकायुक्त 20 जुलाई को दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत ड़गोह में (तुणूहट्टी के समीप) आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । उनका रात्रि ठहराव विश्राम गृह तुणूहट्टी में रहेगा। 21 जुलाई को लोकायुक्त सुबह चंडीगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे ।