महिंद्रा पिकअप में पंजाब से लाई जा रही अंग्रेजी शराब की सात पेटियों सहित युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

चंबा 28 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)

बीते दो दिन हुए आबकारी विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान एक महिंद्रा पिकअप से शराब की खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की खबर जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की प्रभारी रश्मि चौहान को सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की शराब की खेप को पंजाब से लाया जा रहा है इसी सूचना के आधार पर रश्मि चौहान ने स्थानीय पुलिस की मदद से देर शाम करीब साढ़े नौ बजे तक बनीखेत -खैरी मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी को अंजाम दिया इसी दौरान महिंद्रा पिकअप एचपी 47 -5659 बनीखेत वाली तरफ से आई,जब गाड़ी को तलाशी के लिए रोका तो चालक ने चालाकी भरे अंदाज से घर का सामान है कहकर वहां से खिसकने की नाकाम कोशिश की ,किंतु आबकारी विभाग एवं पुलिस की मुस्तादी के चलते गाड़ी चालक की एक न चली हुई व तलाशी के दौरान गाड़ी की तिरपाल उठाकर जांच की तो पाया कि उसमें कुल सात पेटी अंग्रेजी शराब की जो पठानकोट से लाए जा रहे समान के नीचे रखी थी और इन शराब की बोतलों पर फॉर सेल इन पंजाब लिखा पाया गया ।

जब इस बारे में चालक से कागजात एवं बिल की मांग की गई तो वह कुछ भी पेश नहीं कर पाया। पुलिस चालक के खिलाफ हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट के अंतर्गत 39 (1)ए33 11 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है आरोपी चालक की पहचान 38 वर्षीय अजय कुमार पुत्र सुरेंद्र निवासी गांव एवं डाकघर समलेउ तहसील डलहौजी जिला चंबा के रूप में हुई है। तो वही इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नशा के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा नशा तस्कर अपने आप को जितना भी चालाक होशियार समझ ले किंतु कानून की पहली नजर से अपने आप को नहीं बचा सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!