चंबा 28 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
बनीखेत में इन दिनों कुत्तों एवं पशुओं का आतंक बना हुआ है बनीखेत बस अड्डा, मुख्य बाजार एवं पद्दर बाजार में इन दिनों कुत्तों की संख्या में अत्यधिक इजाफा हो जाने के कारण लोगों में एक खौफ का माहौल बना हुआ है सुबह छोटे-छोटे बच्चों का स्कूल जाते टाइम समय डर बना रहता है कि कहीं कुत्ते बच्चों को अपना शिकार ना बना ले शाम के समय या रात के समय यह कुत्ते झुंडों में हर किसी पर हमला कर देते हैं जिससे बीते कुछ समय से कुत्तों के हमलों से कईयों के घायल होने के मामले प्रकाश में आए हैं हालांकि इस संबंध में लोगों ने पंचायत स्तर पर अपनी के शिकायतें भी दर्ज करवाई किंतु अभी तक उन पर कोई खास कार्रवाई देखने को नहीं मिली है तो वहीं दूसरी तरफ आवारा पशुओं का भी आतंक व्याप्त है।
जगह जगह आवारा पशु आते जाते की आम ग्राम वासियों को अपना शिकार बन चुके हैं और कई बार बीच बाजार में इनके द्वारा के दुर्घटनाएं भी देखने को मिली है ज्यादातर आवारा पशुओं द्वारा दुपहिया वाहनों को अपना शिकार बनाया जिससे कि दुपहिया वाहन चालक घायल हुए हैं इस संबंध में स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत बनीखेत को शिकायत की है। वही ग्राम पंचायत प्रधान अरुण राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की हमें शिकायतें मिली है और इस पर हमने प्रशासन को अवगत करवा दिया है और बहुत जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी।